बांसवाड़ा जिले से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-56 निंबाहेड़ा से दाहोद पर जिले की खमेरा थाना क्षेत्र की नातातोड़ घाटी में सड़क हादसे में बाइक सवार नवयुगल और उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई। नवयुगल छह दिन पहले ही दांपत्य सूत्र में बंधे थे। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम सा मच गया है।
2 of 6
सुनील और अंजू की शादी के दौरान की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
पुलिस के अनुसार, हादसा नातातोड़ घाटी में हुआ। मोटर साइकिल पर सवार सुनील, उसकी पत्नी अंजू और अंजू के भाई कन्हैयालाल को सामने से तेज गति से आ रही एक जीप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटर साइकिल पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रास्ते में आवागमन करने वाले लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को दी।
यह भी पढ़ें: बेटे की मौत मामले में पंचों ने बाप पर लगाया हत्या का आरोप, हुक्का-पानी किया बंद, 10 लोग गिरफ्तार
3 of 6
शादी करते हुए (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
तीनों घायलों को बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। मृतक सुनील के पिता भगवानलाल ने हादसे की रिपोर्ट खमेरा थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने जीप को भी जब्त कर लिया है। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
4 of 6
हादसे की तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
बताया गया कि तीनों गांव मुडासेल से खेरडी जा रहे थे कि बीच रास्ते में हादसा हो गया।
5 of 6
शादी की तस्वीर (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
सुनील और अंजू की छह दिन पहले ही शादी हुई थी। दोनों परिवारों में अभी शादी का माहौल बना हुआ था।