29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

सफायर मीडिया ने बिग एफएम 92.7 का अधिग्रहण पूरा किया

Newsसफायर मीडिया ने बिग एफएम 92.7 का अधिग्रहण पूरा किया

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) सफायर मीडिया लिमिटेड ने कर्ज में डूबे रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क का अधिग्रहण पूरा कर लिया है, जो बिग एफएम 92.7 का मालिक है।

रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड (आरबीएनएल) फरवरी 2023 से कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही थी।

सफायर मीडिया के प्रवर्तक कैथल स्थित उद्यमी साहिल मंगला और मीडिया पेशेवर से उद्यमी बने आदित्य वशिष्ठ हैं।

एक बयान के अनुसार सफायर मीडियो को बिग एफएम 92.7 के बोर्ड और प्रबंधन नियंत्रण को अपने हाथ में लेने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय से सभी वैधानिक मंजूरी मिल गई है।

बताया जा रहा है कि इसने स्वीकृत समाधान योजना के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर आरबीएनएल के ऋणदाताओं के निकाय, लेनदारों की समिति (सीओसी) को बकाया राशि का भुगतान कर दिया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles