29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

साइबर ठगों ने हिमाचल के सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ रुपये निकाले

Newsसाइबर ठगों ने हिमाचल के सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ रुपये निकाले

शिमला, 17 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सर्वर को साइबर अपराधियों ने कथित रूप से बैंक के एक ग्राहक के मोबाइल फोन एप्लिकेशन के माध्यम से हैक कर लिया और 11.55 करोड़ रुपये की रकम निकाल ली। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह रकम 20 अलग-अलग खातों में भेजी गई।

यह साइबर ठगी 11 और 12 मई को की गई, लेकिन 13 मई को बैंक अवकाश होने के कारण मामला 14 मई को सामने आया, जब बैंक अधिकारियों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ट्रांजैक्शन रिपोर्ट प्राप्त हुई।

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि मामले की शिकायत तुरंत शिमला सदर थाने में दर्ज करवाई गई।

चंबा जिले के हटली शाखा में खाता रखने वाले एक ग्राहक के मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से सर्वर हैक किया गया।

मामले को साइबर अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।

साइबर अपराध शाखा के उप-महानिरीक्षक मोहित चावला ने कहा कि मामले में जांच जारी है और भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन की एक टीम शनिवार को शिमला पहुंचकर जांच में शामिल होगी।

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि बैंक की सुरक्षा प्रणाली में सेंध कैसे लगी।

इस बीच, बैंक प्रबंधन ने दावा किया है कि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है और सभी धन के लेन-देन को रोक दिया गया है।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles