32.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

पश्चिमी दिल्ली में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिग हिरासत में

Newsपश्चिमी दिल्ली में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिग हिरासत में

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में 29 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। हमले में उसकी बहन समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान कवलजीत सिंह के रूप में हुई है। हमले में उसकी बहन बलजीत कौर (23) और कमल कुमार (47) घायल हो गए।

इस संबंध में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब चार महीने पहले एक स्थानीय युवक ने बलजीत कौर के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था, जिस पर कवलजीत ने उसे थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने कहा कि इससे दोनों के बीच दुश्मनी हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को तड़के करीब सवा तीन बजे अस्पताल से पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि चाकू से कई बार हमला किए जाने के कारण एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।

जांच के दौरान पुलिस ने बलजीत कौर का बयान दर्ज किया। उसने दावा किया कि उसके भाई को उसके घर के पास दो हमलावरों ने कई बार चाकू मारा। जब उसने और कमल कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया और भाग गए।

बलजीत कौर के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के सिलसिले में एक नाबालिग को पकड़ा गया है। बाकी सह-आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई हैं।’’

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles