26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

संघर्ष के समय में शिक्षा और भी महत्वपूर्ण हो जाती है: सूडानी राजदूत एल्टम

Newsसंघर्ष के समय में शिक्षा और भी महत्वपूर्ण हो जाती है: सूडानी राजदूत एल्टम

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) सूडानी राजदूत मोहम्मद अब्दुल्ला अली एल्टम ने कहा है कि युद्ध और संघर्ष के दौर से गुजर रहे विश्व को अधिक शिक्षित लोगों की आवश्यकता है।

एल्टम ने यह टिप्पणी शुक्रवार को जामिया मिलिया इस्लामिया के दौरे के दौरान की, जहां उन्होंने सूडानी संस्थानों और इस केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के संभावित अवसरों का पता लगाया।

उन्होंने सूडान में गृहयुद्ध के कारण हुई क्षति का उल्लेख किया तथा कहा कि, ‘संकट और युद्ध के समय में शिक्षा की और भी अधिक जरूरत होती है।’

राजदूत ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) की भी सराहना की, जिसने कई सूडानी छात्रों को भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाया है।

प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए जामिया के कुलपति मजहर आसिफ ने कहा, ‘हम दो सबसे महत्वपूर्ण सभ्यताओं, नील और सिंधु घाटी सभ्यताओं की उपज हैं।’

उन्होंने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया ‘सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं है, बल्कि एक आंदोलन है।’

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles