26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

दिल्ली : लाहौरी गेट इलाके में घर में आग लगने से तीन लोग झुलसे

Newsदिल्ली : लाहौरी गेट इलाके में घर में आग लगने से तीन लोग झुलसे

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में एक घर में आग लग जाने से 13 वर्षीय एक लड़के सहित तीन लोग झुलस गए। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 13 वर्षीय अनस 50 प्रतिशत झुलस गया जबकि 18 वर्षीय नबी अहमद 45 प्रतिशत और 30 वर्षीय शाहनवाज 40 प्रतिशत जल गए।

डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शुक्रवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर फर्श खाना इलाके में श्रद्धानंद मार्ग स्थित एक आवास में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।’’

उन्होंने बताया कि इमारत के भूतल पर स्थित बिजली के 15 मीटरों के एक बोर्ड में आग लगी थी और इसने पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों ने सुबह चार बजकर 50 मिनट तक स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन लोग झुलस गए, जिन्हें पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने उपचार के लिए एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है।

भाषा यासिर शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles