29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

ईडी के आरोपपत्र में नाम आने के बाद बीआरएस ने रेवंत रेड्डी का इस्तीफा मांगा

Newsईडी के आरोपपत्र में नाम आने के बाद बीआरएस ने रेवंत रेड्डी का इस्तीफा मांगा

हैदराबाद, 24 मई (भाषा) नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी का नाम आरोपपत्र में शामिल किए जाने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने शनिवार को उनके (रेड्डी के) इस्तीफे की मांग की।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रामा राव ने दावा किया कि ईडी द्वारा अपने आरोपपत्र में मुख्यमंत्री का नाम शामिल करने से राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के सम्मान को ठेस पहुंची है।

पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के बेटे रामा राव ने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि रेवंत रेड्डी स्वेच्छा से इस्तीफा दें या कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहे।’’

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल उठाते हुए कहा, “राहुल गांधी क्यों कुछ नहीं कह रहे? आपके साथ-साथ आपके एक मुख्यमंत्री का नाम भी आरोपपत्र में दर्ज है।’

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना में भाजपा नेता भी इस मामले पर खामोश हैं।

रामा राव ने दावा किया कि यह राज्य में कांग्रेस और भाजपा की सांठगांठ है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच रेवंत रेड्डी को बचा रही है।

ईडी द्वारा दाखिल आरोपपक्ष में कहा गया है कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर ‘यंग इंडियन’ और ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) को चंदा दिया क्योंकि ऐसा न करने से उनके राजनीतिक करियर और व्यवसायों को नुकसान पहुंच सकता था।

यह आरोपपत्र नौ अप्रैल को अदालत में दाखिल किया गया गया था, लेकिन अदालत ने अब तक इस पर संज्ञान नहीं लिया है।

भाषा योगेश शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles