29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

भारत की एकता और अखंडता पर सवाल उठाना राहुल गांधी की आदत : सिंधिया

Newsभारत की एकता और अखंडता पर सवाल उठाना राहुल गांधी की आदत : सिंधिया

ग्वालियर, 24 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को देश की एकता और अखंडता पर सवाल उठाने की आदत है, भले ही भारतीय एकजुट हों।

विदेश मंत्री एस जयशंकर से राहुल गांधी द्वारा पूछे गए तीन सवालों को लेकर सिंधिया ने यह टिप्पणी की।

सिंधिया ने शुक्रवार रात यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ देश की एकता, अखंडता और सम्मान पर सवाल उठाना राहुल गांधी की आदत है, खासकर ऐसे समय में जब 140 करोड़ भारतीय एकजुट होकर खड़े हैं और कुछ तत्व भारत की संप्रभुता और एकता पर सवाल उठा रहे हैं।’’

केंद्रीय संचार मंत्री ने जयशंकर से पूछे गए सवालों के समय को लेकर भी कांग्रेस नेता की आलोचना की।

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ आतंकवादियों और दुश्मनों से सामना होने पर भी? ऐसे गंभीर समय में ऐसे सवाल उठाना – यह कैसी विचारधारा है? इसे न तो आप समझ सकते हैं और न ही हम।’’

कभी राहुल गांधी के करीबी रहे सिंधिया कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को जयशंकर पर निशाना साधते हुए दावा किया कि भारत की विदेश नीति ध्वस्त हो गई है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कांग्रेस के एक पोस्ट को टैग किया जिसमें जयशंकर का एक वीडियो क्लिप था। वीडियो में विदेश मंत्री डच प्रसारक एनओएस के साथ एक साक्षात्कार के दौरान पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद के भारत-पाक संघर्ष पर सवालों के जवाब दे रहे थे।

राहुल ने सवाल करते हुए कहा, ‘‘ क्या जेजे (जयशंकर) बताएंगे कि भारत को पाकिस्तान के साथ क्यों जोड़ा गया है? पाकिस्तान की निंदा करने में एक भी देश ने हमारा साथ क्यों नहीं दिया? ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच ‘मध्यस्थता’ करने के लिए किसने कहा?’’

भाषा

सं, दिमो, रवि कांत

रवि कांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles