29.8 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

कोरिया में तीनों भारतीय कट में प्रवेश से चूके

Newsकोरिया में तीनों भारतीय कट में प्रवेश से चूके

इंचियोन, 24 मई ( भाषा) भारतीय गोल्फर युवराज संधू, जीव मिल्खा सिंह और एसएसपी चौरसिया एशियाई टूर पर कोलोन कोरिया ओपन में शनिवार को कट में प्रवेश से चूक गए ।

संधू संयुक्त 94वें और जीव संयुक्त 125वें स्थान पर रहे । चौरसिया ने पहले दौर में 81 के स्कोर के बाद दूसरे दौर से नाम वापिस ले लिया था ।

एशियाई टूर पर चार बार के विजेता थाईलैंड के पूम सकसंसिन ने तीसरे दौर में बढत बना ली है ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles