नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार अपराह्न दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि15 मोदी मन की बात ऑपरेशन सिंदूर
‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सैन्य मिशन नहीं, बल्कि बदलते भारत की तस्वीर है: मोदी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ महज एक सैन्य मिशन नहीं है, बल्कि यह ‘‘बदलते भारत की तस्वीर’’ है जो वैश्विक मंच पर देश के संकल्प, साहस और बढ़ती ताकत को दर्शाती है।
दि18 राजग बैठक प्रस्ताव
राजग की बैठक में सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा का प्रस्ताव पारित
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की रविवार को यहां हुई बैठक में सशस्त्र बलों के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया।
दि8 दिल्ली लीड बारिश
दिल्ली में आंधी और बारिश ने गर्मी से राहत दी, विमान परिचालन प्रभावित, कई जगह जलभराव
नयी दिल्ली: दिल्ली में रातभर हुई बारिश और आंधी ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी, लेकिन परेशानी भी बढ़ाई। विमान परिचालन बाधित हुआ, पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया।
दि7 आयोग विस उपचुनाव
चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होगा: निर्वाचन आयोग
नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने रविवार को कहा कि चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होगा। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, गुजरात में दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा तथा केरल, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक सीट पर उपचुनाव होगा। मतगणना 23 जून को होगी।
प्रादे19 केरल मालवाहक लीड जहाज
केरल तट के पास लाइबेरियाई मालवाहक जहाज डूबा, चालक दल के सभी 24 सदस्य बचाए गए
कोच्चि: केरल अपतटीय क्षेत्र में 640 कंटेनर ले जा रहा लाइबेरियाई मालवाहक जहाज समुद्र में पलटकर डूब गया है, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका पैदा हो गई है।
प्रादे11 एनसीआर उप निरीक्षक मौत
गाजियाबाद में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय की छत गिरने से मलबे में दबकर उप निरीक्षक की मौत
गाजियाबाद (उप्र): गाजियाबाद में रविवार तड़के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कार्यालय की छत गिरने से उसके मलबे में दबकर एक उप निरीक्षक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वि7 रूस भारत प्रतिनिधिमंडल
सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की रूस यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग प्रगाढ़ हुआ: भारतीय दूतावास
मॉस्को: मॉस्को में स्थित भारतीय मिशन ने कहा कि भारत और रूस के बीच आपसी विश्वास और सहयोग पर आधारित संबंध समय पर खरे उतरे हैं तथा रूसी सांसदों, अधिकारियों व अन्य हितधारकों के साथ एक सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत ने वैश्विक एवं क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग को और प्रगाढ़ बनाया है।
वि4 अमेरिका थरूर पाकिस्तान
पाकिस्तान में बैठा कोई व्यक्ति यह नहीं सोच सकेगा कि भारतीयों की हत्या करके वह बच जाएगा: थरूर
न्यूयॉर्क: कांग्रेस नेता एवं सांसद शशि थरूर ने कहा है कि पहलगाम हमलों के बाद अब एक नया मानदंड बनने जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे किसी भी व्यक्ति को यह मानने की इजाजत नहीं दी जाएगी कि वह सीमा पार करके भारतीय नागरिकों की हत्या करेगा और उसे कोई दंड नहीं मिलेगा।
अर्थ8 आरबीआई लाभांश एसबीआई रिपोर्ट
रिजर्व बैंक के ‘बंपर’ लाभांश से सरकार की राजकोषीय स्थिति बेहतर होगी : एसबीआई रिपोर्ट
नयी दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक के लगभग 2.7 लाख करोड़ रुपये के बंपर लाभांश से सरकार की राजकोषीय स्थिति बेहतर हो सकेगी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में वृद्धि को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। एसबीआई के अर्थशास्त्रियों की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
अर्थ10 ओएनजीसी खोज ओएनजीसी ने मुंबई अपतटीय क्षेत्र में ओएएलपी ब्लॉक में तेल, गैस की खोज की
नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) ने मुंबई अपतटीय क्षेत्र में तेल और गैस की आशाजनक खोज की है। इससे निकट भविष्य में उत्पादन बढ़ाने में मदद मिल सकती है।
खेल5 खेल बैडमिंटन भारत
श्रीकांत को मलेशिया मास्टर्स में फाइनल में मिली शिकस्त
कुआलालंपुर: भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को रविवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में चीन के विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली शी फेंग से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
भाषा सिम्मी नेत्रपाल
नेत्रपाल