24.3 C
Jaipur
Sunday, August 24, 2025

रघुबर दास ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर आम सहमति बनाने पर जोर दिया

Newsरघुबर दास ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर आम सहमति बनाने पर जोर दिया

जमशेदपुर, 25 मई (भाषा) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर आम सहमति बनाने की जरूरत पर बल दिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद विद्युत बरन महतो द्वारा यहां शनिवार शाम को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए दास ने कहा कि लगातार चुनाव होने के कारण आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है और विकास कार्य बाधित होते हैं।

दास ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से न केवल हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी, बल्कि प्रशासनिक तंत्र, सुरक्षा बलों और मानव संसाधनों का राष्ट्रहित में बेहतर उपयोग भी हो सकेगा।

इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में संवाद और सार्वजनिक चर्चा होनी चाहिए। संविधान संशोधन के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत है।

इस मौके पर महतो ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles