मंगलुरु, 25 मई (भाषा) मंगलुरु के कंकनाडी में मैक मॉल के पार्किंग क्षेत्र के अंदर कैफे होने का दिखावा करके संचालित किए जा रहे अवैध हुक्का बार पर ‘सिटी सेंट्रल क्राइम ब्रांच’ (सीसीबी) पुलिस ने छापा मारा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने यह छापा शनिवार शाम को मारा। पुलिस की ओर से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ब्लैक मून रेस्टो कैफे’ के रूप में संचालित प्रतिष्ठान ने 2023-24 के लिए कैफेटेरिया चलाने के लिए मंगलुरु सिटी कॉरपोरेशन से व्यापार लाइसेंस प्राप्त किया था, लेकिन कथित तौर पर कानूनी मानदंडों का उल्लंघन करते हुए वहां हुक्का बार संचालित किया जा रहा था।
तीन व्यक्तियों सिद्दीक उर्फ एमएफसी सिद्दीक, अब्दुल नासिर और सफवान पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने छापा मारने के दौरान हुक्का उपकरण और तंबाकू उत्पाद भी जब्त किए।
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी युवाओं को लुभा रहे थे और नियमों का उल्लंघन करके तथा मादक पदार्थों के सेवन को बढ़ावा देकर अवैध लाभ कमा रहे थे।
यह अभियान सहायक पुलिस आयुक्त मनोज कुमार नाईक के मार्गदर्शन और पुलिस निरीक्षक रफीक के. एम. के नेतृत्व में चलाया गया।
भाषा संतोष दिलीप
दिलीप