26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

मोदी के 29 मई को बंगाल आने की संभावना

Newsमोदी के 29 मई को बंगाल आने की संभावना

कोलकाता, 25 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को अलीपुरद्वार जिले में एक बैठक में भाग लेने के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा कर सकते हैं। यह जानकारी राज्य भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को दी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी 31 मई को दो दिवसीय दौरे पर राज्य आने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘अभी तक यह तय किया गया है कि मोदी जी 29 मई को सिक्किम से अलीपुरद्वार पहुंचेंगे। उस दिन उनकी एक जनसभा और एक प्रशासनिक बैठक भी होने की उम्मीद है…।’

नेता ने कहा, ‘अमित शाह जी के 31 मई की शाम को शहर पहुंचने की संभावना है और वह एक जून को राज्य और जिला स्तर के नेताओं के साथ संगठनात्मक मामलों और पार्टी की रणनीति पर चर्चा के लिए कई बैठकें करेंगे, क्योंकि विधानसभा चुनाव में सिर्फ एक साल का समय बचा है।’

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles