26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

Newsपत्नी की हत्या करने के बाद पति ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

देवरिया (उप्र), 25 मई (भाषा) देवरिया के माथापार गांव में रविवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या करने के बाद सलेमपुर-बरहज रेलखंड पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के माथापार गांव का निवासी जितेंद्र कुशवाहा (32) सूरत में कपड़े की फैक्ट्री में काम करता था। वह 11 मई को सूरत से घर पर आया था।

पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिससे आक्रोशित होकर उसने अपनी पत्नी बेबी (30) की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार, पत्नी को मरा हुआ देखकर जितेंद्र भाग कर गांव के बाहर रेलवे ट्रैक पर चला गया और कुछ देर बाद बरहज से आ रही ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles