26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

भारत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में की गई गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है: छेत्री

Newsभारत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में की गई गलतियों को सुधारने के लिए तैयार है: छेत्री

कोलकाता, 25 मई (भाषा) करिश्माई भारतीय स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने रविवार को कहा कि उनकी टीम 2027 एशियाई कप के क्वालीफाइंग दौर प्रतियोगिता में इस साल मार्च बांग्लादेश के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ में की गई गलतियों को सुधारने के लिए बेताब है।

 भारत को 25 मार्च को शिलांग में एशियाई कप क्वालीफाइंग के तीसरे चरण में ग्रुप सी के अपने शुरुआती मैच में निचली रैंकिंग वाली बांग्लादेश ने गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया था।

इस परिणाम ने टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज को नाराज कर दिया था।

भारत अपना दूसरा मैच 10 जून को कॉव्लून में हांगकांग से खेलेगा। छेत्री ने कहा कि हांगकांग के खिलाफ मैच टीम के लिए खुद को सुधारने का मौका होगा।

छेत्री ने कहा, ‘‘ बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद हमारे मन में यह भावना थी कि हमने खुद को और देश को निराश किया है। जब मैंने रीप्ले देखा, तो मुझे लगा कि हम एक टीम के तौर पर और भी बहुत कुछ कर सकते थे। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलते हुए तालिका में बढ़त हासिल करने का यह एक बड़ा अवसर था। हमें कई चीज़ें बेहतर तरीके से करनी चाहिए थीं।’’

इस 40 साल के दिग्गज ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उस मैच से सिर्फ एक अंक हासिल करने का दोष मुझे लगता है कि हम खिलाड़ियों को ही मिलना चाहिये। हमने उसके बारे में बात की है। हमने मैच के वीडियो देखे हैं और अपनी गलतियों को सुधारने का इंतजार कर रहे हैं।’’

भारतीय टीम फिलहाल यहां अभ्यास कर रही है और टीम चार जून को थाईलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच के लिए 28 मई को पथुम थानी के लिए रवाना होगी।

 बांग्लादेश के खिलाफ परिणाम से मार्केज ने यह स्पष्ट कर दिया था कि अगर उन्हें महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को बहुत सुधार की आवश्यकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच का जिक्र करते हुए मार्केज ने कहा, ‘‘हमें बहुत सुधार करने की जरूरत है क्योंकि मुझे लगा कि टीम पिछले सत्र को छोड़कर हर फीफा विंडो में आगे बढ़ रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सच है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए हमें कुछ अहम खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिली। लेकिन हम अपने खराब प्रदर्शन को लेकर कोई बहाना नहीं बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस बात से अवगत होना चाहिए कि हांगकांग में हमारा मैच काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हमारे पास तैयारी करने और जीत कर तीन अंक हासिल करने की कोशिश करने का समय है।’’

भारत को 2027 एशियाई कप क्वालीफाइंग तीसरे दौर के ग्रुप सी में बांग्लादेश, हांगकांग और सिंगापुर के साथ रखा गया है। घरेलू और दूसरे टीम के घर में कुल छह मैच खेलने के बाद केवल शीर्ष टीम ही महाद्वीपीय टूर्नामेंट के अगले चरण के लिए क्वालीफाई करती है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles