26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

बार्तवाल थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Newsबार्तवाल थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

बैंकॉक, 25 मई (भाषा) भारतीय मुक्केबाज पवन बार्तवाल ने रविवार को यहां कंबोडिया के साओ रंगसे पर 5-0 की शानदार जीत के साथ चौथे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के पुरुषों के 55 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता बर्तवाल ने बेहतरीन फुटवर्क और रणनीतिक कौशल के साथ मुकाबले पर अपना दबदबा बनाया और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

उत्तराखंड के स्यूपुरी गांव के इस मुक्केबाज ने शुरुआत में सावधानी बरतते हुए रक्षात्मक रुख अपनाया। उन्होंने अपने मौकों का इंतजार किया और प्रतिद्वंद्वी के चेहरे पर एक तेज मुक्का मारने के बाद मैच पर दबदबा कायम करना शुरू किया।

भारत ने विश्व मुक्केबाजी समर्थित एशियाई संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 19 सदस्यीय टीम उतारी है। इसमें चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड के शीर्ष मुक्केबाज शामिल हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles