26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

कर्नाटक ने कोविड-19 को लेकर सभी एहतियाती कदम उठाए : दिनेश गुंडू राव

Newsकर्नाटक ने कोविड-19 को लेकर सभी एहतियाती कदम उठाए : दिनेश गुंडू राव

बेंगलुरु, 25 मई (भाषा) कर्नाटक में कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने रविवार को कहा कि सरकार जोखिम वाले मामलों की जांच समेत सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठा रही है।

गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 84 वर्षीय एक व्यक्ति के कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए जाने के बाद उसकी मौत को लेकर राव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की परेशानियां थीं। इसलिए हमने ऑडिट के लिए कहा है। हम सीधे तौर पर यह नहीं कह सकते कि उनकी मौत केवल कोविड-19 की वजह से हुई। ’’

उन्होंने राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्तमान में स्थिति चिंताजनक नहीं है और न ही प्रतिबंध लगाने की जरूरत है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अधिकारी और विशेषज्ञ लगातार निगरानी कर रहे हैं तथा यदि जरूरत पड़ी, तो केंद्र सरकार के परामर्श से स्थिति के आधार पर आगे के उपायों पर निर्णय लिया जाएगा।

राव ने कहा, ‘‘ 84 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। संभवतः यह मृत्यु 17 मई को हुई है। हम इस मृत्यु के कारणों की जांच करवा रहे हैं। वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे, लेकिन वह एक साल से बिस्तर पर थे, उनका हिप रिप्लेसमेंट हुआ था, उन्हें दिल की समस्या थी और वे टीबी के मरीज थे। इसलिए हमने स्पष्ट रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए जांच की मांग की है।’’

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार शाम तक राज्य में कोविड-19 के 38 सक्रिय मामले सामने आए, जिनमें बेंगलुरु के 32 मामले शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने विभाग के अधिकारियों से जांच करने को कहा है। आरटी-पीसीआर जांच किट संभवतः कल या परसों तक हमारे केंद्रों पर पहुंच जाएंगी। इसलिए जहां भी आवश्यक हो हमने जांच करने के लिए कहा है, विशेष रूप से वृद्ध लोगों और बच्चों में गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण मामलों और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के मामलों में। निजी और सरकारी अस्पतालों में यह अनिवार्य है। ’’

भाषा रवि कांत रवि कांत दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles