26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

असम के मंत्री ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए व्यक्ति के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की

Newsअसम के मंत्री ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए व्यक्ति के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की

गुवाहाटी, 25 मई (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिजन को वित्तीय सहायता प्रदान करने की असम सरकार की घोषणा के तहत रविवार को राज्य के एक मंत्री ने कर्नाटक में मंजूनाथ नामक व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात की।

राज्य के मंत्रिमंडल ने 22 अप्रैल को हुए हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मंजूनाथ जी का परिवार अपूरणीय क्षति से उबर रहा है, ऐसे में हम इस कठिन समय में परिवार के प्रति अपनी सामूहिक एकजुटता व्यक्त करते हैं। मेरे सहयोगी बिमल बोरा ने इस घड़ी में परिवार की मदद करने के लिए असम के लोगों की ओर से सहायता राशि प्रदान की है।”

बोरा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “माननीय मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व डांगोरिया के नेतृत्व वाली असम सरकार इस कठिन समय में पहलगाम आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ दृढ़ता से खड़ी है। इसी सिलसिले में हमारे माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, शिवमोगा में दिवंगत मंजूनाथ राव के घर पहुंचा और उनकी पत्नी श्रीमती पल्लवी आर. को हमारी सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की।”

डांगोरिया एक सम्मान सूचक शब्द है जिसका इस्तेमाल आदरणीय के संदर्भ में किया जाता है।

उन्होंने कहा, “मैंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से बातचीत भी की और गहरी संवेदना व्यक्त की।”

असम के कैबिनेट मंत्री शुक्रवार से ही देश के विभिन्न हिस्सों में शोक संतप्त परिवारों से मिलकर उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles