नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में एक क्लब के बाहर हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक एक गुप्त सूचना के बाद गोकलपुरी निवासी मोहम्मद जैनुल आबेदीन (24) उर्फ साहिल को 23 मई को किंग्सवे कैंप से गिरफ्तार किया गया था।
प्रीत विहार इलाके में अप्रैल में एक क्लब के बाहर दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था, जिस दौरान गोली चली थी। पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
आबेदीन ने कथित तौर पर अपने साथी अफाक को बंदूक मुहैया कराई थी और उसे स्कूटर पर क्लब तक भी पहुंचाया था। अफाक ने क्लब के बाहर गोलीबारी की थी।
विशिष्ट सूचना के आधार पर विजय नगर चौक पर जाल बिछाया गया और आबेदीन को पकड़ लिया गया, वह अपराध में प्रयुक्त स्कूटर पर सवार था।
पुलिस ने बताया कि आबेदीन शराब पीने का आदी है तथा उसके खिलाफ 2023 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत