27.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

जरांगे ने मराठा आरक्षण के लिए अगस्त में प्रदर्शन की घोषणा की

Newsजरांगे ने मराठा आरक्षण के लिए अगस्त में प्रदर्शन की घोषणा की

जालना (महाराष्ट्र), 25 मई (भाषा) मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग कर रहे कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने रविवार को कहा कि वह आंदोलन को फिर से तेज करने के लिए 29 अगस्त को मुंबई तक मार्च करेंगे।

सरकारी नौकरियों और शिक्षा में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर कई बार भूख हड़ताल कर चुके जरांगे जिले की अंबड़ तहसील के महाकाल गांव में बोल रहे थे।

उन्होंने समुदाय के सदस्यों से मुंबई में 12 से 13 दिनों तक चलने वाले प्रदर्शन के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।

कार्यकर्ता मराठों को कुनबी के रूप में मान्यता देकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटे के तहत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। कुनबी कृषि समुदाय है, जिसे ओबीसी आरक्षण का लाभ प्राप्त है।

जरांगे ने कहा, ‘‘मेरा स्वास्थ्य खराब हो रहा है, लेकिन जब तक हमें आरक्षण नहीं मिल जाता, मैं नहीं मरूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम मुंबई तक मार्च करेंगे और हम खाली हाथ वापस नहीं आएंगे।’’

उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर ओबीसी नेता छगन भुजबल का इस्तेमाल करके मराठों और ओबीसी समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश का भी आरोप लगाया।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता भुजबल को इस सप्ताह की शुरूआत में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles