31.7 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या

Newsअमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या

अमृतसर, 25 मई (भाषा) शिरोमणि अकाली दल के एक पार्षद की रविवार को छेहरटा इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

हरजिंदर सिंह जंडियाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर दो के पार्षद थे। एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने कहा कि तीन से चार अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक पर सवार पार्षद को रोकने की कोशिश की और फिर उन पर तीन से चार गोलियां चलाईं।

अधिकारी ने बताया कि सिंह को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने दावा किया कि पार्षद को धमकी भरे फोन कॉल मिल रहे थे जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया था, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles