31.7 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

दिल्ली में जलभराव के लिए आप ने भाजपा सरकार की आलोचना की

Newsदिल्ली में जलभराव के लिए आप ने भाजपा सरकार की आलोचना की

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी ने रविवार को दिल्ली में जलभराव को लेकर भाजपा नीत सरकार की आलोचना की और इसे ‘चार इंजन’ वाली सरकार की विफलता बताया।

हालांकि भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने प्रमुख नालों से बिना किसी रुकावट के पानी के बहाव के वीडियो साझा किए।

रात में चली तेज हवाएं और भारी बारिश के कारण विमान सेवा बाधित हुई, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया।

भारत मौसम विभाग के अनुसार, शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 5:30 बजे के बीच छह घंटों में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की।

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई वीडियो जारी किए, जिनमें बाढ़ की भयावहता को दर्शाया गया है।

आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी, दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय, आप नेता आदिल अहमद खान और पूर्व विधायक गुलाब सिंह यादव ने बाढ़ के लिए सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।

आईटीओ पर जलभराव का वीडियो पोस्ट करने के बाद आप ने कहा, ‘आज सुबह जब दिल्लीवासी जागे तो उन्होंने पाया कि शहर जलमग्न है। यह तथाकथित चार इंजन वाली सरकार का नतीजा है। थोड़ी सी बारिश और सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। ये जलभराव वाली सड़कें भाजपा की नाकाम चार इंजन वाली सरकार की हकीकत बयां करती हैं।’

पानी में डूबी एक कार का एक अन्य वीडियो साझा करते हुए आप ने कहा, ‘कारें और बसें पानी में डूब गई हैं। दिल्ली छावनी के एक अंडरपास में एक कार और एक बस पूरी तरह से डूब गई। अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस काम का श्रेय लेने के लिए मौके पर जा सकती हैं।’

पार्टी ने मिंटो रोड की स्थिति पर भी प्रकाश डाला, जो लगातार जलभराव का केंद्र बना हुआ है।

पार्टी ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘थोड़ी सी बारिश में ही मिंटो ब्रिज के नीचे जलभराव हो गया, जहां एक कार डूब गई। कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा यहां फोटोशूट के लिए आए थे। उन्होंने तस्वीरें खींचने के अलावा कुछ नहीं किया। यह नतीजा है।’

धौला कुआं और चाणक्यपुरी के वीडियो भी साझा किए गए।

आप ने कहा, ‘दिल्ली का एक भी हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां भाजपा की असफल चार इंजन वाली सरकार ने जलभराव नहीं किया हो। यहां तक ​​कि दिल्ली के वीआईपी इलाकों में से एक और कई दूतावासों वाला इलाका चाणक्यपुरी भी हल्की बारिश के बाद जलमग्न हो गया।’

आप दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने ‘एक्स’ पर वीडियो की एक श्रृंखला पोस्ट की, जिसमें शहर की दुर्दशा पर प्रकाश डाला गया।

उन्होंने लिखा, ‘यह दिल्ली में भाजपा का चार इंजन वाला शासन है: हर घर में नल का पानी और हर सड़क पर बाढ़ का पानी।’

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने भी रात में हुई बारिश के बाद कई वीडियो पोस्ट किए।

उन्होंने कहा, ‘भाजपा की चार इंजन वाली सरकार में एक ही बारिश के बाद दिल्ली में हुआ है।’

मिंटो ब्रिज की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘हल्की बारिश के बाद एक कार पानी में डूब गई। यह बिल्कुल स्पष्ट है – यह चार इंजन वाली सरकार विफल हो गई है।’

इस बीच उपराज्यपाल सक्सेना ने जलभराव को कम करने के प्रयासों के लिए दिल्ली सरकार की प्रशंसा की और कहा कि एक दशक से अधिक की उपेक्षा के कारण यह ‘कीचड़’ पैदा हो गया है।

उन्होंने प्रमुख नालों के वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग हमारे नालों को बहने लायक बनाने और भारी अप्रत्याशित बारिश के बीच जलभराव को कम करने के लिए प्रयास कर रहा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के लगातार प्रयासों से क्षेत्र के दौरे और निगरानी के परिणाम दिखने लगे हैं। एक दशक से अधिक समय की अनदेखी के कारण जो कीचड़ बनी हुयी है, उसे पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लगेगा, लेकिन नयी सरकार के प्रशासन के प्रयास वास्तव में संतोषजनक हैं।’

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles