29.9 C
Jaipur
Friday, July 4, 2025

व्यक्ति ने खाना न बनाने पर मां की हत्या की

Newsव्यक्ति ने खाना न बनाने पर मां की हत्या की

मुंबई, 25 मई (भाषा) महाराष्ट्र के धुले जिले में 25 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके लिए खाना बनाने के लिए नहीं उठने पर अपनी मां की हत्या कर दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 24 मई की रात को थालनेर क्षेत्र के वाथोडे गांव में घटी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता 65 वर्षीय टीपाबाई पवारा ने अपने बेटे अवलेश के लिए मछली बनायी और अपनी झुग्गी में सोने चली गयी। मछली की गंध से आकर्षित होकर एक आवारा कुत्ता घर में घुस आया और भोजन को बर्बाद कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि अवलेश देर रात घर आया और उसे खाना खाने लायक नहीं लगा। शराब के नशे में धुत बेटे ने टीपाबाई से कहा कि वह उठकर उसके लिए ताजा खाना बनाए।

अधिकारी ने अपनी जांच का हवाला देते हुए बताया कि जब टीपाबाई ने कोई जवाब नहीं दिया तो नशे में धुत्त उसके बेटे ने गुस्से में आकर उसके सिर पर डंडा दे मारा।

रविवार की सुबह अवलेश की नींद खुली तो उसने देखा कि उसकी मां बेसुध पड़ी है। उसने अपने रिश्तेदारों को बुलाया तो वे भागकर उनके घर पहुंचे और देखा कि बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी है और उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने अवलेश को हिरासत में ले लिया।

अधिकारी ने बताया कि बेटे के खिलाफ थलनेर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles