न्यूयॉर्क, नौ जून (एपी) ब्रैंडन जैकब्स-जेनकिंस के नाटक ‘पर्पस’ ने रविवार को आयोजित प्रतिष्ठित ‘टोनी अवॉर्ड्स’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
नाटक की कहानी एक संपन्न अश्वेत परिवार के इर्द गिर्द घूमती है।
जैकब्स-जेनकिंस के लिए यह एक उल्लेखनीय वर्ष है, जिनके नाटक ने एक के बाद एक टोनी पुरस्कार जीते। ‘पर्पस’ के अलावा उनके ‘एप्रोप्रिएट’ ने 2024 में सर्वश्रेष्ठ ‘प्ले रिवाइवल’ का पुरस्कार जीता था।
जैकब्स-जेनकिंस ने वर्ष 2025 में ‘पर्पस’ के लिए पुलित्जर पुरस्कार भी जीता।
जैकब्स-जेनकिंस सर्वश्रेष्ठ नए नाटक का पुरस्कार जीतने वाले पहले अश्वेत नाटककार बन गए हैं।
इससे पहले 1987 में अगस्त विल्सन ने ‘फेंसेस’ के लिए पुलित्जर पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ नाटक के लिए टोनी पुरस्कार जीता था।
कारा यंग लगातार चार वर्ष टोनी पुरस्कार के लिए नामित होने वाली पहली अश्वेत अभिनेत्री हैं। ‘पर्पस’ में अपने काम के लिए दो टोनी पुरस्कार जीतने वाली वह पहली अश्वेत बन गई हैं।
यंग ने अपने माता-पिता, जैकब्स-जेनकिंस, अपने साथी कलाकारों और निर्देशक फिलिसिया रशद को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘थिएटर एक पवित्र स्थान है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए और उसे संजोना चाहिए। यह हमें एकजुट करता है।’’
‘सक्सेशन’ की अभिनेत्री सारा स्नूक ने ‘द पिक्चर ऑफ डोरियन ग्रे’ में अपने शानदार काम के लिए शीर्ष अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। इस नाटक में उन्होंने सभी 26 भूमिकाएं निभाईं।
अमेरिकन थियेटर विंग के ‘टोनी अवार्ड्स’ की शुरुआत 1947 में हुई जब विंग ने थियेटर में उत्कृष्टता का जश्न मनाने के लिए एक पुरस्कार की स्थापना की।
एपी सुरभि वैभव
वैभव