33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

दिल्ली : कक्षा निर्माण से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मनीष सिसोदिया एसीबी के समक्ष पेश नहीं हुए

Newsदिल्ली : कक्षा निर्माण से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मनीष सिसोदिया एसीबी के समक्ष पेश नहीं हुए

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सरकारी स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में सोमवार को पूछताछ के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के समक्ष पेश नहीं हुए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एसीबी ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं मनीष सिसोदिया और लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को पूछताछ के लिए बुलाया था।

जैन शुक्रवार को एसीबी के समक्ष पेश हुए, जबकि सिसोदिया को सोमवार को पेश होना था। एसीबी ने जैन से पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।

एसीबी के एक सूत्र ने बताया, ‘‘मनीष सिसोदिया के वकील ने हमें बताया कि वह आज नहीं आ पाएंगे। उन्हें फिर तलब किया जाएगा।’’

आप सूत्रों के अनुसार सिसोदिया का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था इसलिए वह एसीबी के समक्ष पेश नहीं हो पाए। पार्टी सूत्रों ने बताया कि उनके वकील ने एसीबी को जवाब भेजा है।

एसीबी ने 30 अप्रैल को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी जिसके बाद समन जारी किए गए थे। ‘आप’ के दोनों नेताओं के खिलाफ दिल्ली सरकार के स्कूलों में 12,000 से अधिक कक्षाओं या अर्ध-स्थायी संरचनाओं के निर्माण में 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles