नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को सोने का भाव 521 रुपये घटकर 96,515 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव 521 रुपये या 0.54 प्रतिशत घटकर 96,515 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,204 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में सोना वायदा का भाव 0.03 प्रतिशत बढ़कर 3,311.48 डॉलर प्रति औंस हो गया।
भाषा अजय अजय
अजय