नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में सोमवार सुबह मकान का एक हिस्सा ढह जाने से आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई, जब एक मकान की छत अचानक से गिर गई।
पुलिस ने बताया कि मृत बच्चे की पहचान वंश के रूप में हुई है, जो एक दिहाड़ी मजदूर का बेटा था। पुलिस ने बताया कि वंश का परिवार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला है और घर में किराए पर रह रहा था।
पुलिस ने कहा कि घर में रहने वाले अन्य लोग सुरक्षित हैं।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, उसे नांगलोई के राजेंद्र पार्क एक्सटेंशन से सुबह सात बजकर 12 मिनट पर घटना के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई, जिसके बाद दमकल की चार गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।
अग्निशमन विभाग ने बताया कि मलबे में दो लोग फंसे हुए थे। विभाग ने बताया कि उनमें से एक की पहचान साबिर (45) के रूप में हुई है, जिन्हें मामूली चोटें आईं और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। विभाग ने बताया कि उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत जर्जर हालत में थी और ढहने के कारण का पता लगाने के लिए कानूनी कार्रवाई जारी है।
उन्होंने कहा कि आगे की जांच प्रगति पर है।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप