28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

बेंगलुरु के पास नाबालिग लड़की की हत्या के सिलसिले में सात लोग गिरफ्तार

Newsबेंगलुरु के पास नाबालिग लड़की की हत्या के सिलसिले में सात लोग गिरफ्तार

बेंगलुरू, नौ जून (भाषा) बेंगलुरु के बाहरी इलाके में 17 वर्षीय एक लड़की का शव एक सूटकेस में बंद मिलने के कुछ दिनों बाद हत्या के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही बिहार के एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गला घोंटकर हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को एक सूटकेस में भरकर 21 मई को अनेकल के निकट चंदपुरा में रेलवे पटरियों के पास फेंक दिया था।

प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक कारखाने में सहायक के रूप में काम करने वाले आशिक कुमार ने बिहार की रहने वाली लड़की को प्रेम संबंध में फंसाया था जिसके बाद वह 18 मई को बेंगलुरू आयी थी। आशिक कुमार पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने दावा किया कि उसकी लड़की से तीखी बहस हुई थी और उस समय वह नशे में था। बहस हिंसक हो गई और गुस्से में आकर उसने 20 मई की रात को बोम्मनहल्ली में एक रिश्तेदार के घर पर उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसने अन्य आरोपियों की मदद से कथित तौर पर लड़की के शव को एक सूटकेस में भर दिया।

अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने शव को ले जाने के लिए एक आरोपी मुकेश की कार का इस्तेमाल किया और सूटकेस को चंदपुरा रेलवे पुल के पास फेंक दिया।

घटना के बाद आरोपी बिहार भाग गए जहां बाद में पुलिस ने उनका पता लगाकर उन्हें पकड़ लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। हमने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग लड़के को पकड़ा है। हत्या के पीछे का असली मकसद पता लगाया जा रहा है। आगे की जांच जारी है।’

पुलिस ने बताया कि पीड़िता का पिता दिहाड़ी मजदूर है और उसकी दो पत्नियां और सात बेटियां हैं। वह अपने पिता की पहली पत्नी की दूसरी बेटी थी।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles