28.9 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में टीटीपी से जुड़े आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की

Newsउत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में टीटीपी से जुड़े आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या की

पेशावर, नौ जून (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना प्रांत के लक्की मरवत जिले की है।

उसने बताया कि जब आतंकवादी भागने की कोशिश कर रहे थे तो स्थानीय लोगों और पुलिस ने उनका पीछाकर गोलीबारी की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।

इस समूह को अल-कायदा और अफगान तालिबान का करीबी माना जाता है। इस संगठन पर पाकिस्तान में 2009 में सेना मुख्यालय पर हमला, सैन्य ठिकानों पर हमले और 2008 में इस्लामाबाद के मैरियट होटल पर बम विस्फोट समेत कई घातक हमलों को अंजाम देने का आरोप है।

भाषा खारी नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles