25.8 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

भाजपा को राहुल के निर्वाचन आयोग से पूछे गए सवाल का जवाब क्यों देना चाहिए: संजय राउत

Newsभाजपा को राहुल के निर्वाचन आयोग से पूछे गए सवाल का जवाब क्यों देना चाहिए: संजय राउत

मुंबई, नौ जून (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने सोमवार को निर्वाचन आयोग की आलोचना करते हुए पूछा कि क्या आयोग ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से उसके कामकाज के बारे में विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए संदेहों को दूर करने के लिए कोई ‘अनुबंध’ दिया है।

राउत की यह कड़ी टिप्पणी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा रविवार को एक अखबार में लेख लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में ‘मैच फिक्सिंग’ और ‘धांधली’ के आरोपों का जवाब देने के बाद आई है।

निर्वाचन आयोग ने गांधी के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि प्रतिकूल परिणामों के बाद आयोग को बदनाम करना पूरी तरह बेतुका है।

गांधी के दावों के जवाब में फडणवीस ने अपने लेख में कहा कि कांग्रेस नेता लगातार लोकतांत्रिक प्रक्रिया और जनादेश का ‘अपमान’ कर रहे हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा, ‘राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग से सवाल पूछे हैं, भाजपा से नहीं। देवेंद्र फडणवीस को जवाब क्यों देना चाहिए? क्या निर्वाचन आयोग ने अपने चेहरे से धूल पोंछने और अपनी कार्यप्रणाली के बारे में संदेह दूर करने का ठेका भाजपा को दे दिया है?’

उन्होंने कहा कि मुद्दा सिर्फ चुनावों का नहीं है, बल्कि पिछले दस वर्षों में निर्वाचन आयोग के आचरण का भी है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles