29 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

अमरावती के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी मामले में कार्यक्रम आयोजित करने वाला पत्रकार गिरफ्तार

Newsअमरावती के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी मामले में कार्यक्रम आयोजित करने वाला पत्रकार गिरफ्तार

अमरावती/हैदराबाद, नौ जून (भाषा) वरिष्ठ तेलुगू पत्रकार कोमिनेनी श्रीनिवास राव को सोमवार को हैदराबाद में एक स्थानीय चैनल पर कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक पत्रकार ने कथित तौर पर ग्रीनफील्ड कैपिटल सिटी अमरावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुंटूर जिले के पुलिस अधीक्षक एस. सतीश ने पुष्टि की है कि अमरावती की थुल्लूर पुलिस ने पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है।

सतीश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘थुल्लूर पुलिस ने अमरावती के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कोमिनेनी श्रीनिवास राव को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।’

उन्होंने बताया कि पत्रकार को तेलंगाना से आंध्र प्रदेश लाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में शामिल पत्रकार वीवीआर कृष्ण राजू पर अमरावती और वहां की महिलाओं के खिलाफ जहर उगलने का आरोप लगाया गया।

तेदेपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के एक करीबी सूत्र द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, दोनों पर मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच वाईएसआरसीपी ने कहा कि चार दिन पहले थुल्लूर पुलिस थाने में राव के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर ‘प्रसारण के दौरान हस्तक्षेप करने में विफल रहने’ का आरोप लगाया गया था, जिसमें कथित कटु टिप्पणियां थीं।

वाईएसआरसीपी की ओर से जारी एक नोट में कहा गया है, ‘गिरफ्तारी के तुरंत बाद राव को विजयवाड़ा स्थानांतरित कर दिया गया। वरिष्ठ नागरिक राव ने बिना कोई स्पष्टीकरण दिए गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाया।’

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles