नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की पहली महिला टी20 क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में आर पी क्रिकेट अकादमी ने एन के खन्ना क्लब को 44 रन से हराया ।
इस लीग में डीडीसीए से पंजीकृत 41 क्लबों की टीमें भाग ले रही हैं और मॉडर्न स्कूल में पहला मुकाबला खेला गया ।
डीडीसीए उपाध्यक्ष शिखा कुमार ने इस अवसर पर कहा ,‘‘ यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेटरों के लिये बेहतरीन अवसर है । उम्मीद है कि इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के साथ महिला प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिलेगा ।’’
मुख्य अतिथि संगीता जेटली ने कहा ,‘‘ यह ऐसा मंच है जहां परिश्रम और आत्मबल की वास्तविक परख होगी । मुझे विश्वास है कि आने वाले वर्षों तक यह प्रेरणा और उत्साह का प्रतीक बना रहेगा ।’’
भाषा
मोना सुधीर
सुधीर