28.4 C
Jaipur
Thursday, August 14, 2025

मुझे कप्तानी पसंद है क्योंकि इससे काफी जिम्मेदारी आती है : अय्यर

Newsमुझे कप्तानी पसंद है क्योंकि इससे काफी जिम्मेदारी आती है : अय्यर

मुंबई , नौ जून (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले साल आईपीएल खिताब दिलाने के बाद इस साल पंजाब किंग्स को फाइनल में ले जाने वाले भारत के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें कप्तानी पसंद है क्योंकि इससे वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं ।

अय्यर ने पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हुए 604 रन बनाये लेकिन इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके ।

अय्यर ने सोबो मुंबई फाल्कंस को टी20 मुंबई लीग सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद कहा ,‘‘ कप्तानी से काफी परिपक्वता और जिम्मेदारी आती है । आपसे हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है और आप टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहते हैं । किसी भी तरह की विषम परिस्थिति या प्रतिकूलता में टीम कप्तान के ही पास आती है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं 22 वर्ष की उम्र से कप्तानी कर रहा हूं । मुझे इसमें मजा आता है ।’’

अय्यर ने कहा कि दबाव वाले हालात को वह चुनौती की तरह लेते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अपने जोन में जाने की कोशिश करता हूं । मैं प्रयास करता हूं कि पूरा फोकस रहे, वर्तमान में रहूं और हालात को देखकर प्रदर्शन करूं । मैं खुद से कहता रहता हूं कि मैं चाहता हूं कि दर्शकों की जुबां पर मेरा नाम हो और इससे मुझे प्रेरणा मिलती है ।’’

अय्यर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में जाने पहचाने चेहरों के साथ खेलकर अच्छा लग रहा है जो उनके बचपन के दिनों के क्रिकेट के सफर में उनके साथ थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ड्रेसिंग रूम में कई जाने पहचाने चेहरे हैं । मैने क्लब क्रिकेट में , स्कूल और कॉलेज में उनके साथ खेला है । फिर यहां उनके साथ खेलकर अच्छा लग रहा है ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles