27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

देहरादून में नाबालिग लड़के से कुकर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

Newsदेहरादून में नाबालिग लड़के से कुकर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, नौ जून (भाषा) देहरादून जिले के सेलाकुई क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को एक नाबालिग लड़के से कुकर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने यहां बताया कि इस संबंध में मिली तहरीर पर कार्रवाई करते हुए एक मुखबिर की सूचना पर 24 वर्षीय जितेंद्र कुमार को सेलाकुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, सेलाकुई निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि उसने आरोपी को अपनी गाय की देखभाल के लिए नौकरी पर रखा था जो उन्हीं के घर में रहता था।

शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने अपने मालिक के नाबालिग पुत्र को गौशाला में ले जाकर उससे कथित रूप से कुकर्म किया तथा इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर जितेंद्र के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115/351(2)/352 तथा यौन उत्पीड़न से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गयी है।

गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के अमखेड़ा गांव का रहने वाला है।

भाषा दीप्ति संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles