26.6 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

पिंक लाइन मेट्रो स्टेशन पर धुआं, मेट्रो का परिचालन प्रभावित

Newsपिंक लाइन मेट्रो स्टेशन पर धुआं, मेट्रो का परिचालन प्रभावित

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर त्रिलोकपुरी-संजय लेक स्टेशन के तकनीकी कक्ष में धुआं निकलने के बाद एक हिस्से पर मेट्रो रेल का परिचालन सोमवार को बाधित हो गया। पिंक लाइन मेट्रो मजलिस पार्क से शिव विहार के बीच चलती है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, आज दिन में करीब 11:20 बजे धुंआ देखा गया, जिससे स्टेशन की सिग्नलिंग और स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) प्रणाली प्रभावित हुई।

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, स्टेशन पर सिग्नलिंग की अस्थायी अनुपलब्धता के कारण दोनों दिशाओं से त्रिलोकपुरी-संजय झील की ओर आने वाली ट्रेनों को 25 किमी प्रति घंटे की सीमित गति से चलाया जा रहा है।’’

हालांकि, पिंक लाइन के बाकी हिस्सों पर परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है।

बयान में कहा गया है कि दिल्ली दमकल सेवा के कर्मियों ने धुएं को साफ करने में मदद की और प्रभावित प्रणालियों को फिर से चालू करने के लिए मरम्मत कार्य चल रहा है।

डीएमआरसी ने कहा कि यात्रियों को स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर लगातार सार्वजनिक घोषणायें की जा रही हैं।

भाषा रंजन नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles