26.9 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

प. बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने के बाद स्थगित

Newsप. बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने के बाद स्थगित

कोलकाता, नौ जून (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बाद इसे दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।

सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा मारे गए 26 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।

इसके अलावा, दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार, तेहट्टा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक तापस साहा और कालीगंज से विधायक नसिरुद्दीन अहमद को भी श्रद्धांजलि दी गई।

श्रद्धांजलि के दौरान वरिष्ठ मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय, चंद्रिमा भट्टाचार्य, तृणमूल के मुख्य सचेतक निर्मल घोष, भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक लाहिड़ी और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के विधायक नौशाद सिद्दीकी समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई सदस्य उपस्थित रहे।

सदन में एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई।

सदन में पूर्ण विधायी कार्यवाही मंगलवार से शुरू होगी, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले की निंदा और सशस्त्र बलों के शौर्य के सम्मान में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

हालांकि, तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, प्रस्ताव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया जाएगा।

भाजपा नेता शंकर घोष ने बताया कि उनकी पार्टी ने इस चर्चा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख किए जाने पर जोर दिया है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles