29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया

Newsओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया

केंद्रपाड़ा (ओडिशा), नौ जून (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को पुलिस और केंद्रपाड़ा के जिला प्रशासन को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया क्योंकि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों का निर्वासन देश के कानून के अनुसार किया जाएगा।

माझी ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस को अवैध आव्रजन के पेचीदा मुद्दे से निपटने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने की जरूरत है।’’

जिले में सरकारी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री माझी ने पुलिस को निर्देश दिया कि वे अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों की पहचान करने के लिए प्रशासन की मदद ले तथा उन्हें उनके देश वापस भेजने के लिए कदम उठाए।

माझी ने कहा, ‘‘सभी घुसपैठियों से सख्ती से निपटा जाए – चाहे वे बांग्लादेश से हों या किसी अन्य देश से।’’

भाषा

शफीक प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles