26.9 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

एसोचैम ने व्यापार, निवेश पर सूचना आदान-प्रदान के लिए स्विसमेम के साथ किया समझौता

Newsएसोचैम ने व्यापार, निवेश पर सूचना आदान-प्रदान के लिए स्विसमेम के साथ किया समझौता

बर्न (स्विट्जरलैंड), 10 जून (भाषा) उद्योग मंडल एसोचैम ने स्विट्जरलैंड के उद्योग संगठन स्विसमेम के साथ व्यापार एवं निवेश से संबंधित मुद्दों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान तथा प्रसार के लिए मंगलवार को समझौते पर हस्ताक्षर किये।

समझौता ज्ञापन का मकसद दोनों देशों के विदेशी व्यापार से संबंधित तकनीकी हस्तांतरण, आर्थिक सहयोग, निवेश के अवसर, व्यापार मेले, प्रदर्शनियां, नीतियां और आर्थिक कानून जैसे क्षेत्रों में सहयोग करना है।

दोनों उद्योग मंडल व्यापार मिशन, परियोजना अध्ययन समूहों, आयात, निर्यात, व्यापार और निवेश संबंधों के बदले में एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

सहयोग के क्षेत्रों में दोनों संगठनों के सदस्यों के हित में व्यापार एवं निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त गतिविधियों की खोज तथा उनका आयोजन करना भी शामिल है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles