33 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

सोना 110 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,000 रुपये फिसली

Newsसोना 110 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 1,000 रुपये फिसली

(ग्राफिक के साथ)

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत बिकवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 110 रुपये टूटकर 97,670 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100 रुपये टूटकर 97,250 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रही।

चांदी में सात दिनों की बढ़त पर विराम लगा। मंगलवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये गिरकर 1,07,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।

सोमवार को स्थानीय बाजारों में चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,08,100 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी।

विदेशी बाजारों में, हाजिर सोना मामूली रूप से बढ़कर 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘अमेरिका-चीन व्यापार तनाव कम होने की उम्मीद से सुरक्षित निवेश की मांग में कमी आई, जिससे मंगलवार सुबह के कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट आई।’’

चीनी और अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को लंदन में व्यापार वार्ता के नए दौर को दूसरे दिन के लिए बढ़ा दिया, जिससे दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच समझौते की उम्मीद बढ़ गई।

इस बीच, वैश्विक बाजारों में हाजिर चांदी 0.3 प्रतिशत टूटकर 36.64 डॉलर प्रति औंस रह गई।

एक्सिस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) देवेया गगलानी ने कहा, ‘‘कारोबारियों को इस सप्ताह सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का अनुमान है, जो अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों और उपभोक्ता भावना के आंकड़ों सहित महत्वपूर्ण वृहद आर्थिक घटनाओं पर निर्भर करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये आंकड़े ब्याज दर में कटौती पर फेडरल रिजर्व के रुख को प्रभावित कर सकता हैं। इसका असर संभावित रूप से निकट भविष्य में सर्राफा कीमतों पर पड़ सकता है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles