33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

हिमाचल के बिलासपुर में यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचने के लिए जल्द ही ‘एसी हेलमेट’ मिलेंगे

Newsहिमाचल के बिलासपुर में यातायात पुलिसकर्मियों को गर्मी से बचने के लिए जल्द ही ‘एसी हेलमेट’ मिलेंगे

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 10 जून (भाषा) बिलासपुर में यातायात पुलिसकर्मियों को जल्द ही बैटरी से चलने वाले ‘एसी हेलमेट’ उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उन्हें बढ़ती गर्मी से राहत मिल सके। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के बताया कि यह पहल गुजरात, दिल्ली और राजस्थान पुलिस से प्रेरित है, जिन्होंने फील्ड ड्यूटी पर तैनात अपने कर्मियों को एसी हेलमेट उपलब्ध कराए हैं।

पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने कहा कि यातायात पुलिस कर्मी घंटों धूप में खड़े रहते हैं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि एसी हेलमेट से न केवल पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत मिलेगी, बल्कि उनकी कार्यक्षमता में भी सुधार होगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंगलवार को इन हेलमेट का सफल परीक्षण किया गया और जल्द ही इस उपाय को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये हेलमेट बैटरी चालित हैं और इनमें लगी प्रणाली के जरिये कई घंटों तक ठंडी हवा मिलती है।

अधिकारियों के अनुसार, बिलासपुर में दोपहर में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और यातायात पुलिस कर्मियों को गर्मी के कारण चक्कर आना, सिरदर्द और निर्जलीकरण जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

भाषा

शफीक दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles