29 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

हिमाचल के मंत्री ने कांगड़ा-कुल्लू सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की

Newsहिमाचल के मंत्री ने कांगड़ा-कुल्लू सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की

शिमला, 10 जून (भाषा) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से कांगड़ा और कुल्लू जिलों को जोड़ने वाली सड़क के सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया है।

मंत्री ने सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी आग्रह किया कि घाटासनी-शिल्हा-बधाणी-भुभुजोत-कुल्लू सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जाए।

विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार शाम नयी दिल्ली में राजनाथ सिंह से मुलाकात की और कहा कि पठानकोट-मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए वैकल्पिक संपर्क की तत्काल आवश्यकता है। यह वैकल्पिक सड़क न केवल उद्देश्य की पूर्ति करेगी बल्कि लगभग 55 किलोमीटर की दूरी भी कम करेगी।

मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने केंद्रीय मंत्री से इस परियोजना को मंजूरी देने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश सरकार को हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

भाषा राखी रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles