29 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

यूएई का शैवा ग्रुप, तरानीस कैपिटल तेलंगाना में 2,125 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे

Newsयूएई का शैवा ग्रुप, तरानीस कैपिटल तेलंगाना में 2,125 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे

हैदराबाद, 10 जून (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनियों शैवा ग्रुप और तरानीस कैपिटल ने तेलंगाना में 2,125 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है। राज्य सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू ने कहा कि दोनों कंपनियों ने तेलंगाना स्थित पांच कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों कंपनियां रिवीलेशन बायोटेक में 1,360 करोड़ रुपये, मैनाकिन बायो में 340 करोड़ रुपये, स्वोबोधा इन्फिनिटी इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स में 80 करोड़ रुपये, एक्सिजेंट ड्रिलिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड में 90 करोड़ रुपये और येंट्रा टेक कंट्रोल्स में 255 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

इस साझेदारी से राज्य में 5,020 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

श्रीधर बाबू के हवाले से एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘पिछले 18 महीनों में ही हमने 60,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियाँ पर भर्ती किये हैं और तीन लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश आकर्षित किया है। इससे युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा नौकरियां सृजित हुई हैं। आज इस यात्रा में एक और बड़ा कदम आगे बढ़ा है।’’

उन्होंने कहा कि अगले तीन साल में दोनों कंपनियों ने बायोटेक, एआई, डेटा सेंटर, रक्षा, ऊर्जा, फिनटेक और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में 24,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने में रुचि दिखाई है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles