गुवाहाटी, 10 जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को बराक घाटी के तीनों जिलों के संतुलित विकास के लिए एक साझा विकास लक्ष्य की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि इस क्षेत्र के लिए सुदृढ़ विकास का पथ सुनिश्चित किया जा सके।
शर्मा ने कहा कि सरकार ऐसी परियोजनाओं की परिकल्पना कर रही है जो तीनों जिलों (कछार, हैलाकांडी और श्रीभूमि) के लोगों को समान रूप से लाभान्वित करेंगी।
बराक घाटी विकास विभाग की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कई सामाजिक, आर्थिक और रणनीतिक कारणों से बराक घाटी के महत्व को इंगित किया और तीनों जिलों में संतुलित विकास के लिए एक साझा विकास लक्ष्य की वकालत की।
उन्होंने घाटी में चल रही विकास परियोजनाओं की भी समीक्षा की तथा उन्हें शीघ्र पूरा करने का आह्वान किया।
भाषा संतोष माधव
माधव