29.7 C
Jaipur
Tuesday, August 19, 2025

श्रीनगर: खुद को पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों को धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Newsश्रीनगर: खुद को पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों को धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

श्रीनगर, 10 जून (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस की ‘काउंटर इंटेलिजेंस विंग’ ने पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीआईके के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस से उसे विश्वसनीय सूचना मिली थी कि श्रीनगर के शेलटांग में गुंडास्सी भट का निवासी बरकत अली पर्रे उर्फ ​​बीके नामक व्यक्ति सीआईके के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की तस्वीर को अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर खुद को पुलिस अधिकारी के रूप में पेश कर रहा है और लोगों को धमका रहा है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को आरोपी को श्रीनगर के जहांगीर चौक से डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जब पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की जांच की, तो उसमें एसएसपी की तस्वीर व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो के रूप में मिली।

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने इंटरनेट से एसएसपी की फोटो डाउनलोड कर उसे व्हाट्सएप पर लगाया ताकि वह खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डर पैदा कर सके।

भाषा

योगेश माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles