29 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

कैपिटल हिल दंगे के आरोपियों को माफ करने वाले ट्रंप ने लॉस एंजिलिस में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी

Newsकैपिटल हिल दंगे के आरोपियों को माफ करने वाले ट्रंप ने लॉस एंजिलिस में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी

वाशिंगटन, 10 जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में लिए गए शुरुआती फैसलों में से एक में डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2021 में कैपिटल हिल (संसद भवन परिसर) पर धावा बोलने वाले और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वाले दंगाइयों को माफ कर दिया था।

हालांकि, ट्रंप ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर लॉस एंजिलिस में प्रदर्शन कर रहे और पुलिसकर्मियों तथा नेशनल गार्ड के सदस्यों के पास जाकर उन पर थूकने वाले प्रदर्शनकारियों को सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कड़ी चेतावनी दी।

ट्रंप ने लिखा, “अगर वे थूकेंगे, तो हम मारेंगे और मैं आपसे वादा करता हूं कि उन्हें पहले से भी ज्यादा बुरी तरह से मारा जाएगा। ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा!”

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद उनके समर्थकों ने सत्ता के हस्तांतरण में बाधा उत्पन्न करने के लिए छह जनवरी 2021 को कैपिटल हिल परिसर में हिंसा, लूटपाट और आगजनी की थी। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों के हमले में लगभग 140 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।

ट्रंप ने तब उस दिन (छह जनवरी 2021) को “एक खूबसूरत दिन” बताया था। उन्होंने दूसरी बार राष्ट्रपति पद संभालने के बाद कैपिटल हिल दंगे में शामिल एक हजार से अधिक लोगों को माफ कर दिया था। हालांकि, अब उन्होंने लॉस एंजिलिस ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों पर हमले की निंदा की है।

डार्टमाउथ कॉलेज में राजनीति विज्ञान के विशेषज्ञ ब्रेंडन न्याहन ने कहा, “ट्रंप के रवैये से यह साफ है कि वह कानून के शासन और उसे लागू करने वाले लोगों को तभी महत्व देते हैं, जब यह उनके राजनीतिक हित में हो।”

कानून विशेषज्ञ माइक रोमानो ने कहा, “वे (कैपिटल हिल परिसर में दंगा करने वाले लोग) बेहद हिंसक थे और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया, जैसे कि उनका अपराध कुछ भी नहीं था। अब राष्ट्रपति कुछ प्रदर्शनकारियों की ओर से की जा रही हिंसा का इस्तेमाल कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई के बहाने के रूप में करने की कोशिश कर रहे हैं।”

रोमानो अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के उस अनुभाग के उप प्रमुख थे, जिसने कैपिटल हिल दंगे में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया था।

व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति भवन) के प्रवक्ता हैरिसन फील्डस ने राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया का समर्थन करते हुए कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप को सीमा को सुरक्षित करने, संघीय अधिकारियों को इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए संसाधन प्रदान करने और कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए चुना गया है।”

एपी पारुल प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles