चेन्नई, 10 जून (भाषा) केंद्र ने हाल ही में तमिलनाडु में एक और इलेक्ट्रॉनिक संकुल स्थापित करने के लिए मंजूरी दी। इससे राज्य में नियोजित कुल इलेक्ट्रॉनिक संकुल की संख्या तीन हो गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी तथा रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु में मोबाइल फोन विनिर्माण, लैपटॉप और सर्वर विनिर्माण जैसे क्षेत्रों पर विशेष जोर दे रही है।
उन्होंने आईआईटी मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा, ”मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मोबाइल फोन, लैपटॉप और सर्वर विनिर्माण की कई नई परियोजनाएं अब तमिलनाडु में स्थापित हो रही हैं। तमिलनाडु को इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए प्रमुख विनिर्माण केंद्र बनाने का हमारे प्रधानमंत्री का सपना अब साकार हो रहा है।”
वैष्णव ने कहा, ”हाल ही में (केंद्र द्वारा) एक और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण संकुल को मंजूरी दी गई है और मुझे उम्मीद है कि इसका निर्माण बहुत जल्द होगा। इस तरह, हम उम्मीद कर रहे हैं कि तमिलनाडु को सबसे आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण