नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) स्पेन के मशहूर गायक एनरिक इग्लेसियस 13 साल बाद भारत में प्रस्तुति देने आ रहे हैं। उनका कॉन्सर्ट 30 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड में होगा।
एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इग्लेसियस का कॉन्सर्ट ईवीए लाइव और बीईडब्ल्यु लाइव के संयुक्त सहयोग से होगा।
वह अपने तीन दशक के करियर के चुनिंदा गानों के साथ एक भावनात्मक और भव्य प्रदर्शन देंगे।
वर्ष 2012 में इग्लेसियस ने दिल्ली, पुणे और बेंगलुरु में प्रस्तुति दी थी।
टिकटों की बिक्री 27 जून से शुरू होगी।
भाषा राखी माधव
माधव