33.1 C
Jaipur
Wednesday, August 13, 2025

कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री हुए मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल

Newsकर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री हुए मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल

भोपाल, 10 जून (भाषा) भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लंबे समय बाद शामिल हुए।

इससे पहले, वह इंदौर और पचमढ़ी में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठकों से नदारद रहे थे।

मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के साथ कुछ तस्वीरें भी ‘एक्स’ पर साझा की। इन तस्वीरों में शाह को उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल के बीच बैठे हुए देखा जा सकता है।

इंदौर जिले के रायकुण्डा गांव में शाह ने 12 मई को हलमा (सामूहिक श्रमदान और सामुदायिक सहभागिता की जनजातीय परम्परा) के सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

कर्नल सोफिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा थीं।

शाह के बयान पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के खुद संज्ञान लेने के बाद उनके खिलाफ मानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तीन अधिकारियों का विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया था। फिलहाल यह मामला उच्चतम न्यायालय के विचाराधीन है।

कांग्रेस, शाह को राज्य मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किए जाने की लगातार मांग कर रही है।

आरोपों से घिरने के बाद से शाह ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी। इसी क्रम में वह मंत्रिमंडल की बैठकों से भी दूर रहे।

कर्नल सोफिया के बारे में टिप्पणी करने के बाद शाह ने सोमवार को पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर शहडोल में आयोजित ‘कोल जनजातीय सम्मेलन’ में मुख्यमंत्री यादव के साथ मंच साझा किया था।

भाषा ब्रजेन्द्र राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles