31.2 C
Jaipur
Friday, August 15, 2025

ईडी का एक्शन: वाल्मीकि घोटाले में कांग्रेस सांसद तुकाराम और तीन विधायकों पर शिकंजा

Newsईडी का एक्शन: वाल्मीकि घोटाले में कांग्रेस सांसद तुकाराम और तीन विधायकों पर शिकंजा

बेंगलुरु, 11 जून (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय ने कथित वाल्मीकि घोटाले के संबंध में धन शोधन जांच के तहत बुधवार को कर्नाटक के बेल्लारी से कांग्रेस सांसद ई. तुकाराम और तीन विधायकों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि तुकाराम और तीनों विधायकों के परिसरों पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी की जा रही है।

धन शोधन का मामला कर्नाटक पुलिस और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकियों से सामने आया है। प्राथमिकियों में आरोप लगाया गया है कि कर्नाटक महर्षि वाल्मीकि एसटी विकास निगम (केएमवीएसटीडीसी) के खातों से करोड़ों रुपये की धनराशि को ‘‘फर्जी खातों’’ में भेजा गया और फर्जी संस्थाओं के माध्यम से काले धन को सफेद में बदला गया।

निगम की स्थापना 2006 में कर्नाटक में अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदायों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाकर मुख्य रूप से उनके सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान देने के उद्देश्य से की गई थी।

ईडी ने आरोप लगाया है कि वाल्मीकि कोष से निकाले गए धन का इस्तेमाल 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बेल्लारी निर्वाचन क्षेत्र में किया गया था।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles