28.6 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

केन्या सड़क हादसे में पांच केरलवासी मृत, पलक्कड़ की मां-बेटी की 28 जून को थी भारत वापसी

Newsकेन्या सड़क हादसे में पांच केरलवासी मृत, पलक्कड़ की मां-बेटी की 28 जून को थी भारत वापसी

पलक्कड (केरल), 11 जून (भाषा) केन्या में नौ जून को एक सड़क हादसे में केरल के जिन पांच लोगों के मारे जाने की आशंका है, उनमें शामिल पलक्कड़ की एक महिला और उसकी बेटी को 28 जून को छुट्टियां मनाने के लिए केरल आना था। महिला के पिता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

महिला के पिता ने बताया कि उनकी बेटी और दामाद जोएल पिछले छह वर्षों से कतर में रह रहे हैं और चूंकि उनके बच्चों की गर्मी की छुट्टियां जुलाई-अगस्त में थीं, इसलिए उन्हें 28 जून को केरल आना था।

उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा, ‘हम उनके आने का इंतजार कर रहे थे और तभी यह दुखद घटना घटित हुई।’

केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, 28 भारतीय नागरिकों को ले जा रही एक पर्यटक बस नौ जून को भारतीय समयानुसार शाम लगभग सात बजे (केन्याई समयानुसार शाम 4.30 बजे) नैरोबी से लगभग 150 किलोमीटर दूर एक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इसमें यह भी कहा गया था कि कम से कम पांच केरलवासियों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि नैरोबी स्थित भारतीय उच्चायोग ने अब तक पीड़ितों के नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है तथा यह भी नहीं बताया है कि पर्यटक कतर से आये थे।

मृत महिला के पिता ने बताया कि उनके दामाद और नवासे का केन्या की राजधानी नैरोबी के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा था और उनका बेटा उनकी मदद के लिए मंगलवार रात दुबई से वहां पहुंचा था।

उन्होंने कहा कि शवों को वापस लाने की सभी औपचारिकताएं एक-दो दिन में पूरी हो जाने की उम्मीद है।

‘गल्फ टाइम्स’ समाचार पत्र ने खबर दी थी कि जिस बस में भारतीय पर्यटक यात्रा कर रहे थे, वह नियंत्रण से बाहर हो गई और न्यांदरुआ काउंटी में एक खाई में गिर गई।

सामुदायिक सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा था कि दुर्घटना में दक्षिण भारत के कम से कम पांच पर्यटक मारे गए।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles